×

Boycott Tandav: रिलीज होते ही विवादों में पड़ी सैफ की वेब सीरीज तांडव, सोशल मीडिया पर लगा ये आरोप

 

पिछले दिनों बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की चर्चित वेब सीरीज तांडव रिलीज की जा चुकी है। इस सीरीज में मुख्य किरदार के रूप में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, गौहर खान, मोहम्मद जीशान आय्युब जैसे कलाकार नजर आए है। रिलीज के बाद वेब सीरीज तांडव को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। राजनीति ड्रामा सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन रिलीज के बाद से ही अब ये विवादों में भी आ चुकी है। सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव के डायलॉग्स और सीन को लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है। वेब सीरीज के पहले एपिसोड में दिखाया गया है कि अभिनेता जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता जीशान यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट से कहते हैं कि, आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। नारद के वेश में मंच संचालक कहता है कि, नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई रणनीति बना ही लेनी चाहिए। इस पर अभिनेता कहते हैं कि क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या? इसके बाद नारद कहते हैं कि भोलेनाथा आप तक बहुत ही भोले हैं। सोशल मीडिया पर तांडव के इसी सीन पर विवाद हो रहा है। कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। सिर्फ इतना ही नहीं हिंदू देव भगवान राम के बारे में ऐसे कमेंट से लोगों का खून खौल उठा है। कई लोगों का गुस्सा अली अब्बास जफर पर दिखा रहा है। जिसमे यूजर्स ने कहा कि वो टुकड़े टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे है। ​सिर्फ इतना ही नहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि तांडव को मत देखना ये सीरीज पूरी तरह से एक तरफा है। इसमें जेएनयू (जवाहर लाल नहरू यूनिवर्सिटी) की छवि को बनाने की कोशिश की गई है और इसके अलावा कुछ भी नहीं है। हालांकि अब इस मामले पर मेकर्स का क्या कहना है ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा।

Vidya Balan: ऑस्कर की रेस में अभिनेत्री विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म नटखट, जताई खुशी

Rishi Kapoor: ऋषि कपूर की जगह अब परेश रावल पूरी करेंगे शर्माजी नमकीन की अधूरी शूटिंग

Salman Khan: फिल्म अंतिम की शूटिंग के दौरान किसी भी बाहरी शख्स से नहीं मिल रहे सलमान खान, जाने पूरा माजरा