×

Bengal Election 2021: क्या BJP के वोट बैंक में सेंध लगा पाएगी शिवसेना?

 

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा की 294 सीटों पर चुनाव होने हैं।  इन चुनावों से पहले बंगाल की राजनीति में दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार को जहां भारतीय जनता पार्टी से कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी बंगाल चुनाव में उतरने का ऐलान किया है। अब बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना बंगाल चुनाव में उतरने का मन बनाया है।

शिवसेना ने बंगाल में 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। ऐसे में विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना बंगाल में अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गई है। बंगाल चुनाव को लेकर शिवसेना के ऐलान के बाद से राजनीतिक गलियारों में सवाल भी खड़े हो रहे हैं। क्या बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए ही उसने मैदान में उतरने का फैसला किया है।

कई राजनीतिक पर्यवेक्षक और बंगाल बीजेपी के नेता तो यही मानते हैं कि शिवसेना के मैदान में उतरने के पीछे सीएम ममता बनर्जी का हाथ है। लेकिन शिवसेना पार्टी का दावा है कि वह बांग्ला भाषा, संस्कृति और अस्मिता की रक्षा के लिए चुनाव लड़ने जा रही है। शिवसेना का कहना है कि कम से कम 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसके लिए चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है।पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक सरकार फिलहाल उत्तर बंगाल दौरे पर है।

Read More….

Modi in Pakistan! पाकिस्तान के सिंध में लहराए मोदी पोस्टर, उठ रही अलग देश की मांग….
Farmers Protest Updates: ट्रैक्टर मार्च पर बोला SC, दिल्ली में किसकी होगी एंट्री ये काम पुलिस का….