×

Bad News: लंबे वक्त के लिए मैदान से दूर हुए Mohammed Shami , इंग्लैंड के खिलाफ भी मिस करेंगे मैच

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हार के साथ ही बड़ा झटका भी लगा, क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। बता दें कि मोहम्मद शमी की कलाई में फैक्चर है ।

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका , दो खिलाड़ी हुए बाहर

और ऐसे में वह लंबे वक्त के लिए बाहर हो सकते हैं। मोहम्मद शमी को छह सप्ताह का आराम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों की माने तो उनका पहले टेस्ट (इंग्लैंड ) में खेल पाना संभव नहीं है।

AUS vs IND: आई बड़ी ख़बर, इस दिन ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे Rohit Sharma

रिहैबिलिटेशन में छह सप्ताह लगेंगे।प्लास्टर हटने के बाद वह बैंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब में भाग लेंगे। बता दें कि शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में पहले टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजी वाले हाथ में फैक्चर हुआ था । उन्हें दूसरी पारी में पैट कमिंस की गेंद कोहनी में लगी थी। उधर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट से बाहर हुए शमी मंगलवार को भारत रवाना हो गए।

LOOKBACK 2020: वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज

बता दें कि टीम इंडिया को अगले 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। बता दें कि हाल ही के समय में भारतीय टीम को अपने खिलाड़ियों की चोटों का काफी सामना करना पड़ रहा है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा चोट के चलते पहले ही भारतीय टीम से बाहर हैं। वहीं हाल ही में रोहित शर्मा ने हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद वापसी की है।