×

अपनी कार के AC को फिट रखने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स

 

जयपुर। गर्मियां शुरू होते ही कारों में AC की जरूरत महसुस होने लग जाती है। अगर आप की कार का ऐसी सही छंग से काम की करता तो इस तपती धुप और ट्राफिक में गरमी से बचने के लिए AC को फिट रखना जरुरी हो जाता है।

अगर आपकी भी कार का acसही ढंग से काम नहीं करता तो उसकी सर्विस कराना जरुरी है। जिससे आप को गर्मी में दिक्कतों का सामना न करना पडे। आज हम आपको लिए ऐसी टिप्स लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप अपनी कार के AC को फिट रख सकते हैं।

1 अगर आपकी कार धूप में अधिक समय तक खड़ी हुई है तो आपको अपनी कार के acको चालु करने से पहले गाड़ी के शीशे खोल लेने चाहिए। जिससे कार के अंदर की गर्मी बाहर निकल जाएगी तथा आप की कार को ठंड़ा होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

2 गर्मी शुरु होते ही अपनी कार के ऐसी की एक बार सर्विस जरुर करा लें। ताकी आप का एसी अच्छे से काम तकरने लग जाए। अगर आप की कार के कंडेंसर धूल मिट्टी जमा हो गई हो तो उसे साफ करा लें। तथा अगर आप की कार के रेफ्रिजरेंट में नमी हो तो भी आप की कार का AC ढंग से कूलिंग नहीं करता। इसके साथ ही अगर आप की कार के एसी टय़ूब में भी किसी तरह का कोई ब्लॉकेज हो तो उसे भी ठीक करा लें।

3 अपनी कार के AC को बार-बार चालु और बंद न करें। बार बार ऐसा करने से आप की कार का ऐसी खराब हो सकता है। इस लिए कार के ऐसी को बार बार चालु एवं बंद करने से बचें।