×

अगर आप का बजट है 40 हजार से कम तो खरीदें ये बाइक्स

 

जयपुर। आजकर पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में गाड़ी चलाना महंगा पड रहा है। अगर आप अधिक माइलेज वाली बाइक की तलास में है तो आप के लिए 100cc वाली बाइक्स किफायती रहेंगी। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही कम बजट वाली बाइक्स लेकर आए हैं जो माइलेज और मेंटेनेंस में काफी बेहतर हैं। अगर आपका बजट 40 हजार रुपये या इससे कम है तो ये बाइक्स होंगी आप के लिए बेहतर विकल्प।

1 बजाज CT100KS

बजाज की यह सबसे सस्ती बाइक है। यह 2 वैरिएंट में उपलब्ध है CT100 KS और CT100B में 99.27cc के साथ 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 8.02Ps की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में 4 गियर हैं और इसकी टॉप स्पीड 90kmph है। तथा यह बाइक 90 km का माइलेज देती है। तथा कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 29,988 रुपये रखी है।

2 TVS स्पोर्ट

TVS की स्पोर्ट माइलेज खासियत लुक्स, कम कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस के लिए फेमस है। यह बाइक तीन वेरिंट्स में उपलब्ध है TVS स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 37,580 रुपये है। इस बाइक में 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की पावर और 7.8Nm का टार्क देता है, इस बाइक में 4 गियर है। यह बाइक एक लीटर में 95 किलोमीटर का माइलेज देती है।

3 हीरो HF डीलक्स i3S

यह बाइक गांवो और कस्बों में काफी लोकप्रिय है। HF डीलक्स में ऑटो हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, अलॉय वील्स जैसे फीचर्स भी हैं। इस बाइक में बीएस-IV, 97.2 cc का इंजन लगा है जो 8.36 Ps की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4- गियर हैं। बाइक में लगी आइडियल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी है। HF डीलक्स की टॉप स्पीड 87kmph है। तथा कंपनी ने इस बाइक की कीमत 39,400 रुपये रखी है।