जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टेस्ट मैचों की सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
पिता द्वारा दिए हिंदू विरोधी बयान को लेकर Yuvraj Singh ने मांगी माफी, सोशल मीडिया लिखी ये बात
भारतीय बल्लेबाज ज्यादा जलवा नहीं दिखा सके और टीम 194 रनों पर जाकर ढेर हो गई । भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 55, शुभमन गिल ने 43 और पृथ्वी शॉ ने 40 रनों की अहम पारी का योगदान दिया। भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने अपने काम किया। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया ए को पहली पारी में 108 रनों पर सीमित करने में कामयाब रही। भारत की पहली पारी की जवाब में ऑस्ट्रेलिया 108 रनों पर जाकर ढेर हो गई । ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान एलेक्स कैरी ने 32 रनों की पारी खेली ।
कंगारू दिग्गज ने Virat Kohli को बताया आक्रामक, कहा- वो शांत नहीं रहते हैं
वहीं मार्कस हैरिस ने 26 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करके दिखाया । टीम के लिए शमी और सैनी ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रे्लिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
Quinton de kock बने टेस्ट टीम के कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
सीरीज का पहला मैच डे- नाइट टेस्ट के रूप में एडिलेड में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच की तैयारी के लिए ही पिंक बॉल से यह अभ्यास मैच खेला जा रहा है। देखने वाली बात रहती है कि दूसरी पारी के तहत दोनों टीमों की ओर से कैसा प्रदर्शन देखने को मिलता है। बता दें कि दूसरे अभ्यास मैच में भारत की ओर से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ी मैदान में नहीं उतरे हैं।