×

AUS vs IND:गाबा के मैदान पर खेलते हुए 32 साल में तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर समेटने का काम किया। वहीं पहली पारी के तहत ऑस्ट्रेलिया 336 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

AUS vs IND: इस नए तरीके से गेंद चमकाते नजर मयंक अग्रवाल, VIDEO हुआ वायरल

ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर दोनों पारियों के तहत ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। बता दें कि पिछले 32 सालों में गाबा में 32 टेस्ट मैचों में तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी एक टेस्ट की दोनों पारियों में ऑलआउट हुई है। इससे पहले 1992 और 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2008-2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गाबा में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक टेस्ट की दोनों पारियों में ऑलआउट हुई थी।

AUS vs IND:मोहम्मद सिराज ने अपने नाम की बड़ी उपलब्धि, इस स्पेशल क्लब में हुए शामिल

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 5 और शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए।  ब्रिस्बेन में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है। भारतीय टीम के सामने कुल 328 रनों का लक्ष्य है।

IPL 2021: चैंपियन मुंबई इंडियंस से इन चार खिलाड़ियों का बाहर होना तय

बता दें कि दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जो भी टीम जीत दर्ज करती है वह सीरीज पर भी कब्जा करेगी। ऑस्ट्रेलिया के ऊपर एक बार फिर से सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। पिछली बार साल 2018-19 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था तब कंगारू टीम को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज के तहत मात दी थी।इस  बार कंगारू टीम कोशिश कर रही है कि वह हार को टाल सके।