जयपुर स्पो्र्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। गुरुवार से शुरु होने वाले इस मैच के तहत बारिश बाधा बन सकती है। बता दें कि सिडनी में गुरुवार के दिन बारिश की आशंका है ।
AUS vs IND: क्या कहते हैं सिडनी के आंकड़े ? जीत के लिए लेने होंगे ये अहम फैसले
इसके बाद अगले 4 दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमाान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है । सिडनी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी और टेस्ट के चौथे दिन स्पिनर्स को मदद मिलेगी। मौसम रिपोर्ट की माने तो सिडनी में मैच के शुरुआती दो दिन 20 फीसदी बारिश की संभावना है।
AUS vs IND, 3rd Test: इन तीन बल्लेबाजों पर होगा टीम इंडिया की जीत का दरोमदार
ऐसे में माना जा रहा है कि मैच के दिन के कुछेक ओवर बारिश की वजह से खराब भी हो सकते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है । सीरीज के तीसरे मैच के तहत दोनों टीमों की निगाहें जीत पर ही रहने वाली हैं। बता दें कि सिडनी में होने वाले मैच से एक दिन पहले ही भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है । टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को मौका दिया है।
AUS vs IND:जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे हैं Rohit Sharma के आंकड़े,क्या कर पाएंगे कुछ कमाल
रोहित ने चोट के बाद भारतीय टीम में वापस की है। वहीं युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को भी मौका दिया गया है। दूसरी ऑस्ट्रेलिया किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती यह भी देखना होगा । ख़बरों की माने तो डेविड वॉर्नर चोट के बाद फिट हो गए हैं और इसलिए वह भारत के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं।