×

AUS VS IND: डे-नाइट अभ्यास मैच में नहीं उतरे विराट कोहली, ऐसी है प्लेइंग XI

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से एडीलेड के मैदान से होगा। सीरीज के आगाज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अभ्यास मैच सिडनी में खेला जा रहा है। डे- नाइट टेस्ट मैच की तैयारी के लिए अभ्यास मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है।

Virushka anniversary: विराट कोहली ने इस खास अंदाज में अनुष्का शर्मा को दी मैरिज एनिवर्सरी की बधाई, लिखा- प्यारा मैसेज

बता दें कि अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। टीम में कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। अभ्यास मैच में चेतेश्वर पुजारा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।ऐसे में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।

ख़बरें लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट पर 93 रन रहा। भारत ने पृथ्वी शॉ (40) और मयंक अग्रवाल (2) के रूप में विकेट गंवाए हैं। वहीं शुभमन गिल (42) और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं। अभ्यास मैच में भारतीय टीम को अपना ओपनिंग विभाग को परखना होगा जो रोहित शर्मा के नहीं होने से कमजोर है।

AUS vs IND: माइकल क्लार्क की नजर में यह खिलाड़ी कर सकता है भारत के खिलाफ ओपनिंग

वहीं गेंदबाजी विभाग पर सबकी नजरें होंगी। प्लेइंग इलेवन में भारत ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी जैसे मुख्य तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है।

हिटमैन बल्लेबाज Rohit Sharma के लिए आज का दिन सबसे अहम, जानिए आखिर क्यों

भारत की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया ए की प्लेइंग इलेवन

जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, बैन मैकडरमॉट, कैमरोन ग्रीन, जैक विल्डरमुथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, विल सदरलैंड, मिचेल स्वेप्सन और हैरी कॉनवे