जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। बता दें कि कंगारू दौर पर टीम इंडिया के शानदार अंदाज में टी 20 सीरीज अपने नाम करने के बाद हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
AUS vs IND: विराट सेना की बढ़ी टेंशन, दूसरे टी 20 में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
मौजूदा कंगारू दौरे पर रोहित शर्मा चोट के चलते सीमित प्रारूप सीरीज के तहत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।ऐसे में रोहित के बिना टीम इंडिया की टी 20 सीरीज में जीत काफी अहम रही है।रोहित ने ट्वीटर पर लिखा,टीम इंडिया के लिए क्या सीरीज जीत रही है। टीम इंडिया जिस तरह से खेली देखकर बहुत अच्छा लगा।
Virender Sehwag ने मजेदार अंदाज में Shikhar Dhawan को दी जन्मदिन की बधाई, कहा ऐसा कुछ
सभी को जीत की बधाई। बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें कंगारू दौरे पर सीमित प्रारूप सीरीज के लिए नहीं चुना । हालांकि जब रोहित शर्मा बाद में आईपीएल के आखिरी मैचों में खेलते हुए नजर आए तो इसके बाद उन्हें कंगारू दौरे पर टेस्ट सीरीज की टीम में जगह दी गई है। वैसे इन सब बातों के बीच रोहित शर्मा की चोट विवादों में रही है।
AUS vs IND : बुरी मुश्किल में फंसी ऑस्ट्रेलियाई टीम, टीम इंडिया को मिलेगा फायदा
रोहित शर्मा इन दिनों राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर रोहित फिट भी हो जाते हैं तो वह टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों का ही हिस्सा बन पाएंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों में पितृत्व अवकाश के चलते रोहित शर्मा हिस्सा नहीं होंगे और ऐसे में रोहित की मौजूदगी की आवश्यकत टीम को रहने वाली है।