जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी 20 मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करने का काम किया। यही नहीं जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली।
AUS vs IND: टीम इंडिया ने जीती T20I सीरीज, Rohit Sharma ने इस अंदाज में दिया रिएक्शन
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलते हुए मैथ्यू वेड की अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाकर जीत अपने नाम की । टीम इंडिया को जीत दिलाने में शिखर धवन 52 , हार्दिक पांड्या ने नाबाद 42 और विराट कोहली ने 40 रन की पारी का योगदान दिया।
AUS vs IND: विराट सेना की बढ़ी टेंशन, दूसरे टी 20 में खलेगी इस खिलाड़ी की कमी
भारतीय टीम के लिए जीत काफी खास रही है क्योंकि टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जीत दर्ज की है। बता दें कि टी 20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम ने आराम दिया, वहीं रोहित शर्मा चोट के चलते सीमित प्रारूप सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके ।
Virender Sehwag ने मजेदार अंदाज में Shikhar Dhawan को दी जन्मदिन की बधाई, कहा ऐसा कुछ
जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा,कोहली ने मैच के बाद कहा, यह जीत काफी मायने रखती है। टी-20 क्रिकेट में हम एक टीम की तरह खेले। टीम में रोहित और बुमराह जैस सीमित ओवरों के अनुभवी और विशेषज्ञ खिलाड़ी नहीं हैं, फिर भी हम अच्छा कर रहे हैं। इससे मुझे खुशी है और टीम पर फख्र है। टीम इंडिया ने जीत के साथ ही हार का बदला लिया है । ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 13 दिसंबर को आखिरी टी 20 मैच खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।