×

Aus vs Ind:आज ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे Rohit Sharma, जानिए डे -नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पहले ही पास कर लिया और अब वह सोमवार 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। बता दें कि हैमस्ट्रिंग चोट जूझ रहे रोहित शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है।

AUS vsIND:इस दिग्गज ने की Tim Paine को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने की सिफारिश

इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनने के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम से जुड़ने के लिए मेडिकली फिट हैं लेकिन टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में उनके खेलने पर फैसला टीम के मेडिकल दल के फिर से आकलन के बाद लिया जाएगा।

AUS vs IND: Kuldeep Yadav ने प्लेइंग XI के लिए ठोका दावा, बताया क्यों डे- नाइट टेस्ट में मिलना चाहिए मौका

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद रोहित शर्मा को 14 दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा और इसलिए वह टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट मैच का 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा । वहीं दूसरा मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

PAK vs NZ: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस वजह से T20I सीरीज में नहीं खेल पाएंगे Babar Azam

रोहित शर्मा इन दोनों ही मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।माना जा रहा है कि रोहित शर्मा मेडिकल टीम की निगरानी में फिट रहते हैं तो उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों के तहत उतारा जा सकता है। रोहित शर्मा की भारती टीम उपस्थिति अहम रहने वाली है ।वैसे भी नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते सीरीज के आखिरी तीन मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। विराट की मौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम के बल्लेबाजी विभाग को मजबूती देंगे।