जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी 20 सीरीज से रविंद्र जडेजा को बाहर होना पड़ा है। भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा झटका लगा । दरअसल रविंद्र जडेजा चोट की वजह से सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे।
AUS vs IND: पहले T20I मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी मात, 11 रनों से जीता मुकाबला
जडेजा के टी 20 सीरीज से बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि जडेजा निगरानी में हैं और शनिवार को जरूरत पड़ने पर उन्हें और स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को पहले टी 20 मैच में भारतीय पारी के दौरान रविंद्र जडेजा को चोट का सामना करना पड़ा ।
बता दें कि पारी के आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क की बाउंसर गेंद रविंद्र जडेजा के हेलमेट पर लगी जिसके बाद वह चोटिल हो गए। जडेजा ने मैच में 23 गेंदों में नाबाद 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम के स्कोर को 161 रन तक पहुंचाया । पर रविंद्र जडेजा की चोट इतनी गंभीर रही कि वह फील्डिंग नहीं कर सके ।
जडेजा चोट के बाद भारतीय टीम ने युजवेंद्र चहल को पहले टी 20 मैच में सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में उतारा । चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 3 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी 20 मैच को 11 रन से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रविंद्र जडेजा की चोट भारतीय टीम के लिए मुसीबत हो सकती है क्योंकि कंगारू दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।