जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज में कंगारू टीम के कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड ने स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ा बयान दिया है।उनका कहना है कि स्टीव स्मिथ को अगर दोबारा कप्तानी सौंपी जाए तो वह बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि हाल ही में एरोन फिंच जब चोटिल हो गए थे तो यह बात उठी थी कि क्या दूसरे टी 20 मैच में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ को कप्तानी बनाया जाएगा।
AUS vs IND: कंगारुओं के खिलाफ भिड़ने से पहले, टीम इंडिया के लिए आई बुरी ख़बर
पर ऐसा नहीं हुआ बल्कि मैथ्यू वेड ने ही कार्यवाहक कप्तानी करते हुए नजर आए।मैथ्यू वेड ने बात करते हुए कहा, हमारे पास कई अच्छे अगुआ हैं। मुझे कप्तानी दी गई लेकिन टीम में स्मिथ, मोइजेस हेनरिक्स भी हैं जो बीबीएल टीम के कप्तान हैं। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपार अनुभव रखते हैं।
उन्होंने साथ ही कहा कि स्मिथ भी सलाह देते हैं जो लंबे समय तक शानदार कप्तान रहे। फिर कप्तानी देने पर भी वह अच्छा काम करेंगे। गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व संभाल चुके हैं। बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटाना पड़ा था और उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर एक साल बैन लगा था।
AUS VS IND: एक मजदूर के बेटे की टीम इंडिया तक पहुंचने की कहानी, जानिए यहां
स्टीव स्मिथ अपना प्रतिबंध पूरा कर चुके हैं। पर अब तक उनको कप्तानी नहीं सौंपी गई है। बता दें कि इन दिनों स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं। वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने लगातार दो शतक जड़े थे। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20 सीरीज जारी है, वहीं इसके बाद टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।