जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय टीम वनडे और टी 20 सीरीज के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर -गावस्टर ट्रॉफी में भिड़ंने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और उससे पहले खिलाड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।
AUS vs IND, Test Series: एक- दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है भारत- ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, जानें हेड-टू-हेड आंकड़े
17 दिसंबर को खेले जाने वाली सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम नए तरीके से अभ्यास करती दिखी है। एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने फन ड्रिल सेशन में भाग लिया । इसमें टीम ने अलग-अलग तरीकों की प्रशिक्षण विधि को अपनाया ।
AUS vs IND : कपिल देव ने बताया किसका पलड़ा रहेगी भारी, कही ये बात
भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर भी किया है। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आए।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के नियमित कप्तान विराट कोहली भारत लौट आएंगे और ऐसे में प्रमुख रूप से टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के कंधों पर होगी।यही वजह है कि भारतीय टीम के सामने चुनौतियां होंगी।
AUS vs IND: स्टीव स्मिथ की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए पहला टेस्ट खेलेंगे या नहीं
विराट की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का नेतृत्व अजिंक्य रहाणे ही करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा। यह पहला मौका होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलेंगी।भारत की अपेक्षा ऑस्ट्रेलिया के पास पिंक बॉल से खेलने का ज्यादा अनुभव है।इस बात का फायदा उसे टीम इंडिया के खिलाफ भी मिलने वाला है।देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम जीत के साथ आगाज करती है।