जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि उनकी भरपाई टीम में कौन करेगा। इसी बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा सुझाव दिया है।
Nz VS Pak:न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को Shoaib Akhtar ने सुनाई खरी-खोटी
उन्होने बताया है कि चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम में किस गेंदबाज को शामिल किया जाना चाहिए । बता दें कि मोहम्मद शमी एक अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और उनकी गैरमौजूदगी से टीम का गेंदबाजी विभाग ही कमजोर होगा। ऐसे में टीम इंडिया को सुनील गावस्कर ने सलाह दी है कि अगर शमी टीम में नहीं हैं तो उनकी जगह इशांत शर्मा को जल्द से जल्द टीम में शामिल किया जाना चाहिए।
AUS vs IND:एडिलेड टेस्ट में क्यों मिली हार, Adam Gilchrist ने बताई टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती
दिग्गज ने गावस्कर से कहा, शमी का टेस्ट सीरीज से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है। उनके अंदर विकेट लेने की काबिलियत है और वो अपने बाउंसर और यॉर्कर से विरोधी बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल देते हैं।उनका नहीं खेलना सच में बड़ी समस्या है और ऐसे में ईशांत शर्मा को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना चाहिए।
AUS VS IND : ऑस्ट्रेलिया के पूरे दौरे से बाहर हुए Mohammad Shami,इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
गावस्कर ने साथ ही कहा कि, ईशांत शर्मा अगर फिट हैं तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर देना चाहिए। अगर वो एक दिन में 20 ओवर फेंक सकते हैं तो उन्हें कल ही वहां के लिए रवाना कर देना चाहिए, जिससे वह सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकें। बता दें कि ईशांत शर्मा फिलहाल चोटिल हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसे क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भेजा जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है।