×

AUS vs IND: कंगारुओं के खिलाफ भिड़ने से पहले, टीम इंडिया के लिए आई बुरी ख़बर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया  इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है। वहीं इसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इस सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर आई है । दरअसल टी 20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए रविंद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

ख़बरों की माने तो सिर में लगी चोट और हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से रविंद्र जडेजा बाहर हो सकते हैं। करियर का अपना 50 टेस्ट खेलने के लिए तैयार जडेजा अब क्रिकेट से करीब दो हफ्ते के लिए दूर हो सकते हैं। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

AUS VS IND: एक मजदूर के बेटे की टीम इंडिया तक पहुंचने की कहानी, जानिए यहां

माना यह भी जा रहा है कि रविंद्र जडेजा की हैमस्ट्रिंग चोट गंभीर होती है तो वह 26 दिसंबर को होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं।जडेजा को लेकर बीसीसीआई की सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि आईसीसी कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को सात से 10 दिन का आराम दिया जाता है जिससे जडेजा 11 दिसंबर से दूसरा अभ्यास  मुकाबला भी नहीं खेल सकेंगे।

AUS vs IND: आखिरी T20I मैच में होगी छक्के- चौकों की बरसात, बनेगा इतना स्कोर

और इसलिए यह भी असंभव है कि अभ्यास मैच खेले बिना टीम प्रबंधन उन्हें पहले टेस्ट में उतार दे। बता दें कि कंगारू दौरे पर रविंद्र जडेजा एक अहम खिलाड़ी हैं। वनडे और टी 20 सीरीज के मैचों मे उनकी शानदार फॉर्म भी दिखी थी। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी भारतीय टीम पर भारी पड़ सकती है।