जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाली है।दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे क्योंकि उन्हें पितृत्व अवकाश मंजूर कराया है । ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत चुनौतीपूर्ण हो जाएगी।
पूर्व महान स्पिनर ने टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया को चेताया है । कुंबले का मानना है कि अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती डे – नाइट टेस्ट मैच में जीत हासिल नहीं की तो करिश्माई कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थित में मेहमानों के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी कुंबले को लगता है कि अगर हम पहले टेस्ट मैच जीत हासिल करके आगे हो जाते हैं तो भारत के पास पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की उपलब्धि को दोहराने का बढ़िया मौका होगा।
पिता द्वारा दिए हिंदू विरोधी बयान को लेकर Yuvraj Singh ने मांगी माफी, सोशल मीडिया लिखी ये बात
गौरतलब है कि पिछले दौरे पर साल 2018-19 में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतकर कंगारू धरती पर इतिहास रचा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम के लिए परिस्थितियों विपरित हैं। एक तो यह है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों की इस बार कंगारू टीम में वापसी हुई है जो पिछले दौरे पर प्रतिबंध के चलते नहीं खेल पाएंगे ।
कंगारू दिग्गज ने Virat Kohli को बताया आक्रामक, कहा- वो शांत नहीं रहते हैं
वहीं इस बार भारतीय कप्तान विराट कोहली सीरीज के बस एक टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे। बता दें कि कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना रहा है कि आखिरी तीन टेस्ट मैचों में विराट कोहली की कमी टीम इंडिया को खल सकती है। कंगारू टीम भी विराट की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर अपनी पुरानी हार का बदला ले सकती है।