×

Asia Cup 2021 से नाम वापस ले सकता है भारत, सामने आया बड़ा कारण

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस के चलते एशिया कप का आयोजन 2020 में नहीं हो पाया है लेकिन अब इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन 2021 में होना तय है। वैसे इन सब बातों के बीच ख़बरों यह बात आई है कि एशिया कप 2021 से भारत अपना नाम वापस ले सकता है।

AUS vs IND:गाबा के मैदान पर Steve smith ने बना डाला ये रिकॉर्ड, दिग्गजों को पछाड़ा

दरअसल आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप उसी समय खेली जानी है जिस समय एशिया कप 2021 खेला जाना है और ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से बाहर रहने का फैसला ले सकती है। माना जा रहा है कि अगर टीम इंडिया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचती है तो ऐसे में बीसीसीआई उस समय किसी होम सीरीज को करा सकता है, जिससे ब्रॉडकास्टर्स को भी फायदा मिले ।

IPL 2021:फैंस को लग सकता है झटका, Suresh Raina को लेकर CSK ले सकती है बड़ा फैसला

न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका या श्रीलंका में से कोई एक टीम जून में भारत दौरे पर आ सकती है। सूत्रों की माने तो एशिया कप रिशेड्यूल किया गया है ऐसे में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के समय इसको कराया जा सकता है । अभी तक इसको लेकर कुछ भी साफ नही है।

AUS vs IND: मैथ्यू वेड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बने

यह भी कहा जा रहा है कि अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचती है तो बीसीसीआई इस दौरान किसी घरेलू सीरीज को अहमियत दे सकती है। एशिया कप की मेजबानी पिछले साल पाकिस्तान के हाथों में थी लेकिन पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी को अब श्रीलंका दिए जाने का काम किया है। अब देखने वाली बात रहती है कि एशिया कप 2021 में भारतीय टीम भाग लेती है या नहीं । एशियाई टीमों केलिए यह टूर्नामेंट काफी अहमियत रखता है।