Sadak 2 Arijit Singh Song: सड़क 2 से अरिजीत सिंह के गाने को हटाने की मांग पर बोले अमाल मलिक
जल्द ही रिलीज होने वाली मेहश भट्ट की मल्टी स्टारर फिल्म सड़क 2 विवादों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर इन दिनों कई विवाद खड़े हो रही है। जिसकी वजह से अब लोगों ने फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की है। सड़क 2 फिल्म को लेकर विवाद का कारण बॉलीवुड में पिछले कई दिनों से चल रही भाई भतीजावाद बहस है। क्योंकि इस फिल्म में सभी ऐसे सितारे हैं जो फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। कोई भी बाहर का नहीं है। जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा और भी ज्यादा बढ़ गया है। अब फिल्म के गाने को लेकर भी विरोध हो रहा है।
जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म सड़क 2 से सिंगर अरिजीत सिंह के गाने का भी जबरदस्त तरीके से विरोध किया जा रहा है। हालांकि वहीं जब सिंगर अरिजीत सिंह के गाने को हटाने की मांग की जा रही है तो इसी बीच सोशल मीडिया पर सिंगर के चाहने वालों को ये बात बिल्कुल रास नहीं आई है।
सिंगर के फैंस ने सोशल मीडिया #ReleaseArijitSongFromSadak2 के साथ कई सारे पोस्ट किए है। जिसमे उन्होंने सिंगर अरिजीत सिंह के गाने का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिंगर के चाहने वालें उनके इस गाने की रिलीज को लेकर मांग कर रहे हैं। बीते दिन से ही #ReleaseArijitSongFromSadak2 ट्रेंड में बना हुआ है। सिर्फ इतना ही नहीं अरिजीत सिंह के सपोर्ट में सिंगर और संंगीतकार अमाल मलिक भी आए है।
SSR Death Case: हो गया खुलासा आखिर कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जो सुशांत के घर सुसाइड वाले दिन आई थी
Bigg Boss 14 Postponed: बिग बॉस 14 का इंतजार करने वाले फैंस के लिए बुरी खबर