×

रिलीज हुआ अली फजल की हॉलीवुड फिल्म Death On The Nile का ट्रेलर

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अली फ़ज़ल की वेब सीरीज मिर्जापुर में उनका शानदार अंदाज देखने को मिला था। मिर्जापुर वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अभिनेता अली फ़ज़ल कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। यही कारण है कि अब उनके पास हॉलीवुड के भी आफर मिल रहे है। अली फ़ज़ल जल्द ही हॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाले है। अली फ़ज़ल की हॉलीवुड की फिल्म डेथ ऑन द नील का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में अली फजल के अलावा हॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार नजर आ रहे है। अभिनेता अली फजल ने अपनी हॉलीवुड फिल्म डेथ ऑन द नील का ट्रेलर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। अली ने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि, कत्ल तो शुरूआत थी। इन लोगों के साथ काम करने में बहुत मजा गया। अली ने बताया कि, ये फिल्म के ट्रेलर की पहली झलक है। जिसमे अली के साथ गैल गैडट, एमा मैकी, ब्लैक पैंथर फेम लिटिशिया राइट नजर आने वाली है। उनकी ये फिल्म इसी 23 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। अगर हम बात करें फिल्म डेथ ऑन द नील की की कहानी विश्व विख्यात उपन्यास लेखक आगस्था क्रिस्टी की किताब पर आधारित है। इसकी कहानी नील नदी में एक जहाज पर हुए कत्ल पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन केनेथ ब्रेनघ ने किया है वहीं इसकी कहानी माइकल ग्रीन ने लिखी है। अगर हम बात करें अली फजल की तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म प्रस्थानम में देखा गया था। जिसमे वो संजय दत्त और मनीषा कोईराला के साथ नजर आए थे। उनकी ये​ फिल्म पिछले साल यानी 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया था।

बड़े संघर्षों के बाद रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में बनाई पहचान, करना पड़ा ड्राइवर से लेकर वेटर का काम

रणबीर कपूर इस हॉलीवुड स्टार के है सबसे बड़े वाले फैन, देखें फैन मूमेंट

नवंबर के महीने में कंगना रनौत के घर में बजने वाली है शहनाई