×

Forbes List: साल 2020 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अक्षय कुमार एकलौते बॉलीवुड अभिनेता

 

जिस लिस्ट का आपको बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है वो सामने आ चुकी है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फोर्ब्स ने टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 की लिस्ट जारी कर ली है। लेकिन इस लिस्ट की सबसे खास बात ये है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार ही एकलौत बॉलीवुड अभिनेता है जिन्होंने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। फोर्ब्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट के अनुसार अक्षय कुमार ने 48.5 मिलियन डॉलर यानी 362 करोड़ के साथ 6वें स्थान पर है। अक्षय कुमार इस लिस्ट में छटे नंबर पर है। वहीं आइए जानते हैं बाकी लिस्ट में कौन कौन और किस स्थान पर है।

पहले— ड्वेन जॉनसन 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की।
दूसरे— रयान रेनॉल्ड्स 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई की हैं।
तीसरे— मार्क व्हालबर्ग 58 मिलियन डॉलर की कमाई की।
चौथे— डायरेक्टर बेन एफ्लेक 55 मिलियन डॉलर की कमाई की।
पांचवे— पांचवें नंबर पर विन डीजल 54 मिलियन डॉलर की कमाई की।
छठे— अक्षय कुमार 48.5 मिलियन डॉलर की कमाई की।
सातवे— लिन मेनुएल मिरांडा 45.5 मिलियन डॉलर की कमाई की।
आठवें— विल स्मिथ 44.5 मिलियन डॉलर की कमाई की।
नवे— एडम Sandler 41 मिलियन डॉलर की कमाई की।
दसवें— जैकी चैन 40 मिलियन डॉलर की कमाई की।

फोर्ब्स के अनुसार इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर कलाकारों की कमाई उनके प्रोडक्ट को एंडोर्स करने की वजह से हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार ने एक नहीं बल्कि कई सारे प्रोडक्ट का एंडोर्स
किया है। वहीं वो आने वाले दिनों में कई सारी फिल्मों में भी नजर आने वाले है। जिसमे उनकी लक्ष्मी बम, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे और बेल बॉटम जैसी शामिल है। ​अक्षय कुमार अपनी एक फिल्म के लिए काफी मोटी रकम मेकर्स से वसूलते है।

करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं रणवीर सिंह

पूछताछ में हुआ खुलाया रिया चक्रवर्ती ही लेती थी सुशांत के फाइनैंशल और प्रफेशनल डिसीजन

रिलीज हुआ आलिया की सड़क 2 का ट्रेलर, लोग कर रहे जबरदस्त विरोध