×

Ahoi ashtami 2020: दिवाली से एक हफ्ते पहले पड़ता है अहोई अष्टमी व्रत, जानिए पूजा विधि

 

हिंदू धर्म में वैसे तो कई सारे व्रत त्योहार मनाए जाते हैं और हर एक व्रत त्योहार का अपना अलग महत्व होता हैं वही कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को अहोई अथवा आठें कहलाती हैं यह व्रत दिवाली से ठीक एक हफ्ते पहले पड़ता हैं अधिकतर जिस दिन अहोई अष्टमी होती हैं उसी दिन की दिवाली मनाई जाती हैं ऐसा कहा जाता हैं कि इस व्रत को संतान वाली महिलाएं करती हैं यह व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और मंगलकामना के लिए करती हैं परिवार की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए अहोई माता का व्रत किया जाता हैं और विधि पूर्वक उनकी पूजा होती हैं। इस दिन अहोई देवी के चित्र के साथ सेई और सेई के बच्चों का चित्र भी बनाया जाता हैं और उनकी पूजा होती हैं तो आज हम आपको इस दिन से जुड़ी पूजा विधि के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

ज्योतिष के मुताबिक इस बार अहोई अष्टमी 8 नवंबर 2020 दिन रविवार को पड़ रहा हैं कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को सम्पूर्ण भारत देश में मनाया जाता हैं आठ नवंबर को सूर्योदय से लेकर रात में 1:36 तक अष्टमी तिथि व्याप्त रहेगी। इस पर्व में चन्द्रोदय व्यापिनी अष्टमी का ही विशेष महत्व हैं अष्टमी तिथि में चंद्रोदय रात में 11:39 ​बजे होगा। इस दिन सास के चरणों को तीर्थ मानकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता हैं वही कुछ जगहों पर सास को बायना भी दिया जाता हैं। आपको बता दें कि अहोई अष्टमी का व्रत पूरे विधि विधान और नियम के साथ करने से संतान की आयु लंबी होती हैं साथ ही उसके जीवन में चल रही परेशानियों का भी अंत हो सकता हैं यह व्रत बहुत ही खास माना जाता हैं।