ए.आर. रहमान ने किया फिल्म ‘अटकन चटकन’ का निर्माण जल्द होगी जी5 पर रिलीज
कोरोना काल में सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफार्म पर इन दिनों फिल्में रिलीज की जा रही हैं। आने वाले दिनों के एक के बाद एक कई सारी फिल्में अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म रिलीज होने वाली है। अब इसी बीच ओटीटी प्लेटफार्म जी5 ने एक और फिल्म का ऐलान किया है। जी हां आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफार्म जी5 ने एक नई फिल्म का ऐलान किया है। जी5 की अगली फिल्म का नाम अटकन चटकन है। जिसके जरिए एक उद्देश्यपूर्ण सिनेमा लोगों को दिखाना चाहता है।
जो इसमे गुड्डू का किरदार निभाने वाले है। लिडियन नदस्वरम दुनिया के सबसे अच्छे बाल पियानोवादक है। इसके अलावा फिल्म में छुट्टन की भूमिका में सचिन चौधरी, माधव के किरदार में यश राणे और मीठी की भूमिका में तमन्ना दिपक अहम किरदार में नजर आने वाले है।
Randeep Hooda hospitalised: हो गया खुलासा किस लिए अस्पताल में भर्ती हुए रणदीप हुड्डा
KGF Chapter 2 Shooting: कोरोना काल के बाद शुरू हुई केजीएफ 2 की शूटिंग
Suicide Or Murder: सुशांत पर बन रही फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता को मिला लीगल नोटिस