×

'यह क्षति बहुत बड़ी है', मोहनलाल की माता के निधन पर ममूटी, केएस चित्रा समेत अन्य सितारों ने जताया दुख

 

मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की माता, शांति कुमारी अम्मा, का मंगलवार को निधन हो गया। इस कड़ी में प्रशंसकों समेत फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने संवेदना व्यक्त की। दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता ममूटी और छह बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं प्रसिद्ध गायिका के. एस. चित्रा ने शांति कुमारी अम्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

ममूटी ने अपने दोस्त मोहनलाल के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरा दिल भारी है क्योंकि हम किसी ऐसे इंसान को खोने का दुख मना रहे हैं जो हम सभी के लिए बहुत मायने रखता था। हिम्मत रखो।''

प्रसिद्ध गायिका के. एस. चित्रा ने लिखा, "हमने एक बेहद प्यार करने वाली, सच्ची और पुण्य आत्मा को खो दिया। वैकुंठ एकादशी के पावन दिन उनका निधन हुआ। शांतकुमारी अम्मा बेहद स्नेह स्वभाव की थीं। कुछ साल पहले जब मैं उनसे मिलने गई थीं, तब मैंने उनके स्नेह और अपनापन को महसूस किया था। यह एक बड़ी क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि मोहनलाल और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।"

तमिल अभिनेता कमल हासन ने मोहनलाल के प्रति संवेदना जताते हुए कहा, ''दोस्तों का साथ हमेशा रहेगा, लेकिन एक मां को खोने का दर्द कोई शब्द कम नहीं कर सकता। हम सब हमेशा आपके साथ हैं।''

कन्नड़ अभिनेता शिवराज कुमार ने लिखा, ''माता के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। यह क्षति बहुत बड़ी है। मैं जो कुछ भी कहूंगा, वह कभी भी एक मां को खोने के दर्द को कम नहीं कर पाएगा। मुझे यकीन है कि उनकी जिंदगी बहुत अच्छी रही होगी और वह ऊपर की दुनिया से आपको गाइड करती रहेंगी। मेरी दुआएं आप और आपके परिवार के साथ हमेशा रहेंगी।''

तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने अपने शोक संदेश में कहा, "मेरे प्यारे दोस्त, आपकी प्यारी अम्मा के जाने का दुख है। मां की उपस्थिति जीवन में वह ताकत, सहारा और मार्गदर्शन देती है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। उनकी आत्मा को हमेशा शांति मिले।"

शांति कुमारी अम्मा ने 90 वर्ष की आयु में आखिर सांस ली। पिछले कई सालों से वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थी।

--आईएएनएस

पीके/एबीएम