यादों में फिर लौटे अमरीश पुरी, 21वीं पुण्यतिथि पर 'मोगैम्बो' के लिए जैकी श्रॉफ के छलके जज्बात
मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ कलाकार ऐसे होते हैं, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाती। उनकी आवाज, उनका अभिनय और पर्दे पर उनकी मौजूदगी आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा रहती है। ऐसे ही एक महान अभिनेता थे अमरीश पुरी, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किरदार को यादगार बना दिया।
12 जनवरी को अमरीश पुरी की 21वीं पुण्यतिथि के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार उन्हें याद कर रहे हैं। इस कड़ी में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अपने खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जैकी श्रॉफ ने अमरीश पुरी की पुण्यतिथि पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में उनकी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने फिल्म 'गर्दिश' का गीत 'हम ना समझे थे' का इस्तेमाल किया, जिसे मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम ने गाया था।
इस पोस्ट के कैप्शन में जैकी श्रॉफ ने यूं तो ज्यादा कुछ नहीं लिखा। उन्होंने सिर्फ अमरीश पुरी का नाम लिखा और उनके जन्म और निधन की तारीख का जिक्र किया। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाई। जैकी का यह सादगी भरा भावुक अंदाज फैंस के दिल को छू गया।
अमरीश पुरी भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से थे, जिन्होंने अपने करियर में 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए, लेकिन खलनायक के रूप में उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली। उनकी भारी आवाज और डायलॉग बोलने का अनोखा अंदाज ने उनके किरदारों को अलग पहचान दी। जब भी वह पर्दे पर आते थे, दर्शक अपने आप उनकी ओर खिंचे चले जाते थे।
उनकी फिल्में आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। 'विदाता', 'शक्ति', 'हीरो', 'मेरी जंग', 'नगीना', 'मिस्टर इंडिया', 'शहंशाह', 'राम लखन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'परदेस', 'घायल', 'दामिनी', 'करण अर्जुन', 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'नायक' जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को आज भी याद किया जाता है। हर फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से कहानी को मजबूत बनाया, लेकिन उनका 'मोगैम्बो' किरदार काफी लोकप्रिय रहा।
--आईएएनएस
पीके/एएस