चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश मरते-मरते बची महिला! RPF ऑफिसर ने बचाई जान, देखे दहला देने वाला वीडियो
बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय गिर गई, लेकिन एक RPF ASI (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) ने तुरंत उसकी मदद की और उसकी जान बचा ली। RPF अधिकारी के इस फुर्तीले काम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भागलपुर में RPF पोस्ट पर तैनात ASI संजीव कुमार झा प्लेटफॉर्म पर रूटीन गश्त पर थे। तभी उन्होंने देखा कि किऊल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस के पास एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी।
महिला ने जताया आभार
आस-पास मौजूद यात्री इस घटना से हैरान रह गए। महिला की पहचान कहलगांव के कलिगंज इलाके की रहने वाली सोनी देवी के रूप में हुई। उसने कहा कि अगर ASI झा समय पर उसकी मदद नहीं करते, तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी। सोनी देवी और उनके पति मनीष कुमार साह ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) का धन्यवाद करते हुए कहा कि अधिकारी की मौजूदगी ने उनकी जान बचा ली।