पत्नी हुई बीमार तो कलयुगी पिता ने अपने ही बेटी पर डाली बुरी नजर, करने लगा यौन शोषण…गर्भवती हुई तो खुला मामला
यूपी के उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक शख्स ने बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया। वह अपनी ही आठ साल की बेटी का यौन शोषण करता रहा। मामला तब सामने आया जब मासूम ने अपनी मौसी को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामा की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। मामला जिले के आसीवन थाना क्षेत्र का है।
आरोपी पिता का नाम रईस उर्फ लालू है। वह पिछले कई सालों से अपनी बीमार पत्नी और बेटी के साथ ससुराल में रहता था। आरोपी मुंबई में दर्जी का काम करता था। फिर, जब उसकी पत्नी बीमार हुई, तो वह पिछले साल अपनी ससुराल लौट आया। तब से वह अपनी ससुराल में ही रह रहा था। आरोपी पिता शराब पीने का भी आदी था। वह नशे की हालत में अपनी मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करता था।
खुली पिता की हैवानियत की पोल
जब मासूम की माँ और अन्य भाई-बहन सो गए, तो आरोपी बेटी को अलग कमरे में ले गया और उसके साथ यौन शोषण किया। आरोपी पिता पिछले दो-तीन महीने से यह काम कर रहा था। साथ ही मासूम बेटी से कहता था कि यह बात किसी को न बताए, लेकिन आखिरकार जब मासूम ने अपनी मौसी को अपने साथ हो रही आपबीती बताई तो पिता की हैवानियत का पर्दाफाश हुआ। पीड़िता की मौसी ने जब यह बात अपने पति को बताई तो मौसा भी हैरान रह गए।
पुलिस ने मामले में क्या कहा?
इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। आसीवन थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामला मंगलवार का है। एक पिता अपनी आठ साल की मासूम बेटी का शोषण कर रहा था। पीड़िता के मौसा की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।