×

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटने से ममता बनर्जी परेशान: संबित पात्रा

 

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने बुधवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रेसवार्ता कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और उनके नेता बंगाल में मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाए जाने से बहुत परेशान हैं।

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि मंगलवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में भ्रष्टाचार, घुसपैठ और फेंसिंग के लिए जमीन न देने की सच्चाई सामने रखी। इससे बौखलाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृहमंत्री को खुलेआम धमकी दी। यह सिर्फ अमित शाह को नहीं, बल्कि भारत को धमकी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार हिंसा और मतदाता सूची से घुसपैठियों के नाम हटाने का विरोध साफ दिखाता है कि टीएमसी सच से डरती है। बंगाल बदलाव चाहता है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। जब पिछले चुनावों के दौरान हमारे पार्टी अध्यक्ष नड्डा बंगाल गए थे, तो ममता बनर्जी ने घुसपैठियों की मदद से उनके काफिले पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया था। ममता और टीएमसी ने 300 से ज्यादा भाजपा सदस्यों की हत्या की है।

भाजपा सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि 3,000 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ता आज भी बंगाल में अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं। जिस प्रकार बंगाल में लोकतंत्र का दमन हुआ है, उसका नतीजा है कि लोग आज भी अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी को इस बात से दिक्कत है कि घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है। पश्चिम बंगाल की जनता को ममता बनर्जी की सच्चाई पता चल गई है। इसलिए जनता अब भाजपा के साथ आ गई है।

उन्होंने कहा कि जब घुसपैठियों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाते हैं, तो उन्हें दिक्कत होती है। सोचिए उनकी निराशा कितनी ज्यादा होगी कि उन्होंने भारत के गृह मंत्री को डराने और धमकी देने का फैसला किया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उन्हीं की वजह से वह अपने होटल के कमरे से बाहर निकल पाए।

एक समय था जब कहा जाता था, "जो बंगाल आज सोचता है, भारत कल सोचता है।" यह कहावत दिखाती थी कि बंगाल कभी कितना प्रोग्रेसिव था। लेकिन टीएमसी के राज में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को और बर्बाद कर दिया है।

--आईएएनएस

एसएके/एएस