वोटर लिस्ट में घुसपैठियों के नाम किसी भी स्थिति में शामिल न हो: केशव प्रसाद मौर्य
मिर्जापुर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को मिर्जापुर जनपद में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और एसआईआर की प्रगति की व्यापक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के नाम किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में शामिल न होने पाएं।
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) की समीक्षा में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और मृतक, शिफ्टेड अथवा अपात्र लोगों के नाम सूची से तत्काल हटाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि घुसपैठियों के नाम किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में शामिल न होने पाएं।
डिप्टी सीएम ने बीएलओ और संबंधित कर्मियों को जनसमस्या समाधान में सम्मानजनक व्यवहार अपनाने और मार्गदर्शन देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की बातों को प्राथमिकता से सुना जाए और जायज मामलों का समयबद्ध समाधान हो। इस दौरान जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि एसआईआर का 98.2 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है।
मौर्य ने हर घर नल से जल योजना की रफ्तार बढ़ाने, अवैध कब्जों पर कठोर कार्रवाई और महिलाओं से संबंधित अपराधों पर 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को 'कड़ी से कड़ी सजा' दिलाई जाए ताकि अपराधियों में भय पैदा हो। उप मुख्यमंत्री ने मनरेगा श्रमिकों का भुगतान समय से सुनिश्चित करने और ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपालों में अधिकारियों को नियमित रूप से पहुंचकर जन समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने पर जोर दिया।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी गरीब व्यक्ति कच्चे मकान या झोपड़ी में न रहे, पारदर्शिता के साथ पात्रता तय कर आवास उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजन व अन्य प्राथमिकता वाले श्रेणी के पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने को कहा।
एनआरएलएम समूह की महिलाओं को पोषाहार प्लांट एवं अन्य लघु इकाइयों की स्थापना के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने पर 90 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है। अमृत सरोवरों की प्रगति की जानकारी लेते हुए मौर्य ने कहा कि डबल इंजन सरकार में देश और प्रदेश का चहुँमुखी विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है।
--आईएएनएस
विकेटी/पीएसके