×

विनोद बंसल का कांग्रेस पर हमला, बोले- आतंकियों से रहा है चोली-दामन का साथ

 

नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी का आतंकवादियों के साथ पुराना और गहरा रिश्ता रहा है। दोनों के बीच चोली-दामन का साथ रहा है।

उन्होंने कहा कि जब भी कोई आतंकवादी मारा जाता है, तो कांग्रेस नेतृत्व को चैन की नींद नहीं आती। वे रात-रात भर बेचैन रहते हैं। वहीं, जब कोई आतंकवादी पकड़ा जाता है, तो कांग्रेस के लोग आधी रात के बाद तक, यहां तक कि सुबह तीन बजे तक, सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाने लगते हैं।

बंसल ने आरोप लगाया कि आतंकवाद पर बात आते ही कांग्रेस के नेता ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकियों को भी सम्मानसूचक शब्दों के साथ पुकारते हैं। ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी बोलते हैं। यह दिखाता है कि कांग्रेस का आतंकियों से सीधा और साफ कनेक्शन है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब अच्छी बात न सुनना चाहती है, न बोलना चाहती है, न समझना चाहती है और न ही अपनाना चाहती है। अच्छे संगठन, अच्छे विचार और नेक लोगों की सलाह से उन्हें चिढ़ होती है।

उनका कहना है कि कांग्रेस का अच्छाई से पूरी तरह मोहभंग हो चुका है। पार्टी सीखना नहीं चाहती और यह उसके पतन की पराकाष्ठा है। बंसल ने यहां तक कहा कि कांग्रेस बुराइयों की जननी बन चुकी है और बुराइयों की एक चरम परिभाषा बन गई है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस अब बुराइयों का अड्डा बन गई है, इसलिए उससे किसी भी तरह की सकारात्मक उम्मीद करना बेकार है।"

उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा, "विनाश काले विपरीत बुद्धि।" यानी जब किसी के विनाश का समय आता है, तो उसकी सोच भी उलटी हो जाती है। यही हाल कांग्रेस का है। अच्छे विचार, अच्छे संगठन और अच्छे लोग अब उसे रास नहीं आते।

बंसल ने यह भी कहा कि अगर कभी कांग्रेस का कोई नेता गलती से कोई सही या अच्छी बात कह भी दे, तो पार्टी के अंदर ही बाकी नेता उस व्यक्ति से तुरंत किनारा कर लेते हैं और उसे अकेला छोड़ देते हैं। उनके अनुसार, यह कांग्रेस की पुरानी नीति और संस्कृति रही है, जहां अच्छे विचारों के लिए कोई जगह नहीं बची है।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम