×

‘विकास का मुद्दा नहीं है’, गृह मंत्री शाह के बयान पर कांग्रेस नेता शशिकांत सेंथिल

 

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। असम और बंगाल में घुसपैठ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस नेता शशिकांत सेंथिल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा ही नहीं है। घुसपैठ वाला बयान सुनकर जनता भी थक चुकी है।

आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के पास सिर्फ घुसपैठ का ही मुद्दा रहता है। इसके अलावा कभी कोई मुद्दा नहीं होता। उनके पास विकास करने का कोई मुद्दा नहीं रहता है, गरीबों की स्थिति सुधारने का कोई मुद्दा नहीं होता है। बस लोगों को बांटने का काम जारी है। चुनाव जीतने के लिए हथकंडे अपनाए जाते हैं, बार-बार घुसपैठिए वाला बयान सुनकर जनता भी थक चुकी है।

एसआईआर को लेकर कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। कहा कि एसआईआर के प्रोसेस में चुनाव आयोग मल्टीपल यू टर्न ले रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले, डुप्लीकेट वोटर एंट्री की पहचान करने और उन्हें फील्ड स्टाफ को बताने के लिए एक डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता था। अगर कोई व्यक्ति एक से ज़्यादा बूथ या ज़िले में रजिस्टर्ड पाया जाता था, तो सॉफ्टवेयर उस मैच को फ्लैग कर देता था, जिसके बाद बीएलओ सामान्य निवास की जांच के लिए ज़मीनी वेरिफिकेशन करता था। अगर वह व्यक्ति सामान्य निवासी नहीं होता था, तो डुप्लीकेट एंट्री को हटा दिया जाता था। यह सॉफ्टवेयर हर साल के रिवीजन के दौरान बार-बार चलाया जाता था, जिसमें चुनाव आयोग री-वेरिफिकेशन के लिए डीईओ को लिस्ट भेजता था। 2023 में लोकसभा चुनावों से पहले भी इसी सिस्टम को फॉलो किया गया था। हालांकि, लोकसभा चुनावों के बाद बिहार एसआईआर के दौरान, चुनाव आयोग ने इस डी-डुप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न करने का फैसला किया, यह कहते हुए कि यह उतना अच्छा नहीं था।

उन्होंने कहा कि बिहार एसआईआर बिना किसी डी-डुप्लीकेशन प्रक्रिया के किया गया। उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि बिहार की वोटर लिस्ट में अभी भी लगभग 14.5 लाख डुप्लीकेट एंट्री हैं। चुनाव आयोग का 2023 तक जिस प्रक्रिया की उसने तारीफ की थी, उस पर अचानक रुख बदलना बहुत चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि गांवों में वोटर कार्ड बहुत जरूरी है और यह हर व्यक्ति की पहचान है। अगर एक दिन आप अचानक आकर कहते हैं कि उनका वोट हटा दिया गया है, तो सोचिए वह व्यक्ति कितना परेशान होगा। एसआईआर बहुत ही गैर-गंभीर तरीके से किया जा रहा है। बीएलओ को दो से तीन पर वेरिफाई करना होगा, यह सब नहीं हो रहा है।

कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती के तमिलनाडु की कर्ज़ की स्थिति को लेकर दिए गए बयान पर शशिकांत सेंथिल ने कहा कि पहले एक तमिल होने के नाते कहना चाहता हूं कि अगर लोगों की भलाई करनी है तो चुप रहकर नहीं हो सकता है। इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर ठीक करना होगा। लेकिन, तमिलनाडु का फंड केंद्र की ओर से काटा जा रहा है।

--आईएएनएस

डीकेएम/डीएससी