विधान परिषद: चीनी मांझे पर सख्ती और आजमगढ़ में आवासीय योजना की मांग
लखनऊ, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने सदन में जनहित और लोक महत्व के दो गंभीर मुद्दों को उठाते हुए सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
एक ओर उन्होंने प्रतिबंध के बावजूद प्रदेश में खुलेआम बिक रहे जानलेवा चीनी मांझे पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता बताई, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत आजमगढ़ में सुनियोजित आवासीय योजना शुरू किए जाने की पुरजोर मांग रखी।
एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने नियम-39 क (1) के अंतर्गत सूचना देते हुए बताया कि 25 फरवरी 2025 को उन्होंने नियम-110 के तहत सदन और सरकार के संज्ञान में यह मुद्दा लाया था कि प्रतिबंधित चीनी मांझा मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी प्राणघातक साबित हो रहा है। इसके बावजूद प्रदेश में इसकी खुलेआम बिक्री जारी है, जिससे कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
उन्होंने चेताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी की परंपरा के चलते इसकी मांग और बढ़ जाती है, जिससे हादसों की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे में इस गंभीर विषय पर विनिश्चय दिए जाने की उन्होंने मांग की।
एमएलसी पाठक ने नियम-115 के अंतर्गत सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के कई जनपदों, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर में नई आवासीय योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जो सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि बेहतर रोड कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय राजमार्गों के जंक्शन के कारण आजमगढ़ तेजी से आर्थिक और व्यावसायिक केंद्र के रूप में उभर रहा है। 10 लाख से अधिक नगरीय व अर्धनगरीय आबादी, विश्वविद्यालय और राजकीय मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थानों के बावजूद आजमगढ़ में अब तक कोई सुनियोजित आवासीय योजना संचालित नहीं हो पाई है।
एमएलसी ने मांग की कि आजमगढ़ में शहरीकरण को बढ़ावा देने और बढ़ती आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत शीघ्र ही आवासीय परियोजना शुरू की जाए, ताकि जनपद का संतुलित और नियोजित विकास सुनिश्चित हो सके।
--- आईएएनएस
विकेटी/एएमटी