‘वंदे मातरम्’ को भारतीय सेना के सिम्फनी बैंड का संगीतमय नमन
नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी समारोहों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। भारतीय सेना भी इस अवसर पर देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। सेना 19 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक देश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सैन्य बैंड की प्रस्तुतियां दे रही है।
इसी के अंतर्गत भारतीय सेना के सिम्फनी बैंड ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में एक विशेष संगीतमय प्रस्तुति दी। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में उपस्थित दर्शकों को सैन्य धुनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। यह प्रस्तुति पूरी तरह से ‘वंदे मातरम्’ को समर्पित थी।
बता दें कि वंदे मातरम् ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को महान प्रेरणा प्रदान दी थी। आज भी यह राष्ट्रीय एकता, गौरव एवं सांस्कृतिक विरासत का सशक्त प्रतीक है। सावधानीपूर्वक चयनित संगीत रचनाओं के माध्यम से भारतीय सेना सिम्फनी बैंड ने इस ऐतिहासिक गीत की कालजयी विरासत और उसकी सतत प्रासंगिकता को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।
नई दिल्ली के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में से एक सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में आयोजित यह कार्यक्रम भारतीय सेना की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके अंतर्गत वह देश की समृद्ध देशभक्ति एवं संगीत परंपराओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास करती है। कनॉट प्लेस में उपस्थित नागरिकों एवं आगंतुकों ने इस भावपूर्ण संगीतमय श्रद्धांजलि का साक्षी बनकर देश के सांस्कृतिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का उत्सव मनाया।
इसके साथ ही ‘वंदे मातरम्’ की चिरस्थायी भावना को पुन आत्मसात किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रगीत के भावनात्मक एवं राष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करना तथा देशवासियों में देशभक्ति और एकता की भावना को और सशक्त बनाना है। भारतीय सेना ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सैन्य कमांड क्षेत्रों व प्रमुख शहरों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर सैन्य बैंड डिस्प्ले की योजना बनाई है। इन प्रस्तुतियों का आयोजन जिन स्थानों पर हो रहा है, उनमें बिहार के पटना व गयाजी, झारखंड के रांची, उत्तर प्रदेश के लखनऊ व प्रयागराज में सैन्य बैंड की धुन लोगों को देशभक्ति का संदेश देंगी।
वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, छत्तीसगढ़ के रायपुर, ओडिशा के गोपालपुर, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु व मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी सैन्य बैंड द्वारा देशभक्ति की धुनें बजाई जाएंगी। महाराष्ट्र के मुंबई व पुणे में सेना द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। तेलंगाना के हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश के शिमला, लद्दाख के कारगिल में भी इस तरह का प्रदर्शन किया जा रहा है।
--आईएएनएस
जीसीबी/डीकेपी