×

उत्तराखंड में साल की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी, 2.40 करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

 

चंपावत, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड एसटीएफ एवं चंपावत पुलिस ने बनबसा थाना क्षेत्र से 2.40 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय कीमत की लगभग 800 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश निवासी तीन अंतरराज्यीय स्मैक तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) एवं चंपावत जनपद एसओजी तथा बनबसा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ बनबसा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

एसटीएफ एवं पुलिस ने उत्तराखंड में साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप बरामद कर तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 800 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.40 करोड़ रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध चंपावत जिले के बनबसा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। एसटीएफ एवं पुलिस द्वारा बरामद स्मैक उत्तराखंड के अलावा नेपाल में सप्लाई की जानी थी।

पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अंतरराज्यीय तस्करों में से एक के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में कई अभियोग पंजीकृत हैं। ड्रग्स की बड़ी खेप बरामदगी का खुलासा करते हुए चंपावत जिले के एसपी अजय गणपति ने बताया कि एसटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा 14 दिसंबर को एसओजी चंपावत तथा थाना बनबसा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी अजय गणपति ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त अंतरराज्यीय तस्कर हैं, जो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के रहने वाले हैं और लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं। ये पूर्व में भी कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखंड, नेपाल, मुंबई और गोवा पहुंचाने में सफल रहे हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे उत्तराखंड के रास्ते नेपाल में ड्रग्स की तस्करी करते हैं। तीनों तस्कर एक मोटरसाइकिल के जरिए मादक पदार्थ उत्तराखंड ला रहे थे, जिसे नेपाल भेजा जाना था। एसटीएफ एवं चंपावत एसओजी के साथ बनबसा थाना पुलिस ने जाल बिछाकर भारी मात्रा में स्मैक के साथ तीनों तस्करों को धर दबोचा है। तीनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

--आईएएनएस

एएमटी/एबीएम