×

उत्तर प्रदेश: सर्दियों में परिंदों ने डाला डेरा, प्रवासी पक्षियों से महकीं 10 रामसर साइट्स

 

लखनऊ, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर एक बार फिर जाड़े के साथ जीवंत हो उठी है। दिसंबर की दस्तक के साथ ही प्रदेश की सभी 10 अंतरराष्ट्रीय महत्व वाली रामसर साइट्स प्रवासी पक्षियों की आवाजों से गूंज रही हैं। हजारों किलोमीटर दूर से हर वर्ष आने वाले इन दुर्लभ परिंदों के स्वागत के लिए प्रदेश के वेटलैंड पूरी तरह तैयार हैं। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड इन स्थलों पर पर्यटक सुविधाओं का तेजी से विस्तार कर रहा है, जिससे राज्य की जैव-विविधता और ईको टूरिज्म को नई दिशा मिल रही है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण और पर्यटकों के लिए सुरक्षित और समृद्ध अनुभव सुनिश्चित करने के लिए लगातार विकास कार्य कर रहा है। आगरा और हैदरपुर में दो प्रमुख परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी हैं। आगरा स्थित सूर सरोवर बर्ड सैंक्चुअरी में 167.85 लाख रुपए की लागत से पार्किंग, पाथवे, नेचर ट्रेल, वॉच टावर, साइनजेज, शौचालय और आरओ कूलर सहित कई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इससे यह स्थल बर्ड वॉचर्स के लिए और आकर्षक बन गया है।

उन्‍होंने बताया कि इसी प्रकार मुजफ्फरनगर की हैदरपुर वेटलैंड में 165.71 लाख रुपए से नेचर ट्रेल, नेचर कैंप, रिसेप्शन, कैंटीन, गोल हट, वॉच टावर और पर्यटक सुविधाओं का व्यापक विकास किया गया है, जिससे यहां आने वालों को बेहतरीन अनुभव मिल रहा है। उन्नाव की नवाबगंज बर्ड सैंक्चुअरी में अत्याधुनिक एआर–वीआर डोम का निर्माण तेजी से जारी है। 280.44 लाख रुपए की परियोजना के तहत तैयार किया जा रहा यह डोम आगंतुकों को वेटलैंड की जैव-विविधता और प्रवासी पक्षियों की दुनिया का इमर्सिव अनुभव प्रदान करेगा।

उत्तर प्रदेश में कुल 10 रामसर साइट्स नवाबगंज (उन्नाव), पार्वती आर्गा (गोंडा), समान (मैनपुरी), समसपुर (रायबरेली), सांडी (हरदोई), सरसई नावर (इटावा), सूर सरोवर (आगरा), ऊपरी गंगा नदी (ब्रजघाट–नरौरा), बखिरा (संत कबीर नगर) और हैदरपुर (मुजफ्फरनगर)—प्रवासी पक्षियों के अद्वितीय बसेरे के कारण देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। देश में सबसे अधिक रामसर साइट्स तमिलनाडु में हैं जबकि उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है। यहां की आद्रभूमियां जैव-विविधता संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन और दुर्लभ प्रजातियों के सुरक्षित संवर्धन में अहम भूमिका निभाती हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश अपनी इन प्राकृतिक संपदाओं के बल पर वैश्विक ईको-टूरिज्म मानचित्र पर उभरता हुआ केंद्र बन रहा है। आधुनिक सुविधाओं के विस्तार और संरक्षण के प्रयासों से पर्यटकों को प्रकृति से जुड़ने का अनूठा अवसर मिल रहा है। लगातार हो रहे विकास ने यूपी की प्राकृतिक धरोहर को नई पहचान दिलाई है और इसे एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय ईको-टूरिज्म गंतव्य के रूप में स्थापित किया है।

-- आईएएनएस

विकेटी/एएसएच