×

यूपी के जालौन में डाक विभाग के दो अधिकारियों को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

 

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में रिश्वतखोरी के एक मामले में डाक विभाग के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में कोंच सब-डिविजन पोस्ट ऑफिस के सब-डिविजनल इंस्पेक्टर प्रतीक भार्गव और चंदुर्रा पोस्ट ऑफिस के ब्रांच पोस्ट मास्टर अमीर हसन शामिल हैं।

सीबीआई ने इन दोनों को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

यह मामला एक शिकायतकर्ता की ओर से शुरू हुआ, जो खुद डाक विभाग का कर्मचारी है। शिकायतकर्ता का ट्रांसफर हो गया था, लेकिन उसे रिलीव नहीं किया जा रहा था। साथ ही अक्टूबर महीने की सैलरी पास नहीं हो रही थी और उसके जाति प्रमाण पत्र की दोबारा जांच का मामला भी लंबित था।

इन कामों को कराने के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। आरोप है कि सब-डिविजनल इंस्पेक्टर प्रतीक भार्गव ने पहले ही धमकी देकर और मजबूर करके शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए ले लिए थे।

इसके बाद बातचीत हुई और रकम को घटाकर 12,500 रुपए पर सहमति बनी। इस दौरान प्रतीक भार्गव ने अतिरिक्त 2,500 रुपए भी ले लिए। बाकी बची 5 हजार रुपए की रकम के लिए सीबीआई ने 16 दिसंबर को जाल बिछाया। जैसे ही दोनों आरोपी शिकायतकर्ता से यह रकम मांगते और लेते दिखे, सीबीआई की टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोचा। दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

सीबीआई ने इस मामले की जांच 15 दिसंबर को ही शुरू कर दी थी, जब शिकायत मिली थी। एजेंसी ने शिकायत की पुष्टि की और फिर ट्रैप ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तारी के बाद जांच जारी है और अन्य संभावित लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

--आईएएनएस

एसएचके/एबीएम