'जिगर मा बड़ी आग है...' गाने पर हॉस्टल में डांस कर रही थी लड़कियां, रोकने पहुंची वॉर्डन तो... खुद ही देख लीजिए ये वीडियो
Dec 8, 2025, 13:10 IST
गर्ल्स हॉस्टल का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो सबका ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में कुछ लड़कियां "जिगर मां बड़ी आग है..." गाने पर ज़ोर-ज़ोर से डांस करती दिख रही हैं। उनकी वार्डन उन्हें रोकने आती हैं। फिर लड़कियां वार्डन को भी अपने साथ खींच लेती हैं और भीड़ के साथ डांस करने लगती हैं। यूज़र्स इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं, जिसे इंस्टाग्राम पर @niidhi_0.0 हैंडल से शेयर किया गया है।