ये तो हद हो गई... चोरी करने जिम में घुसा नाबालिग चोर, मालिक ने पकड़ा और ट्रेडमिल पर जमकर दौड़ाया
दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो अपने अजीबोगरीब तरीकों से चोरी करता था। वहीं, आउटर जिले के निहाल विहार थाना पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी और मोबाइल बरामद किए हैं।
नजफगढ़ में शातिर चोर गिरफ्तार
नजफगढ़ थाना पुलिस टीम ने अमरनाथ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक आईफोन बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि उसकी गिरफ्तारी से कम से कम पांच मामलों का खुलासा हो गया है।
जिम में चोरी का अनोखा तरीका
पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी ने चोरी करने का नया तरीका अपनाया था। वह जिम में जाकर मात्र 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क भरता था। इसके बाद वह जिम में एक्सरसाइज करने वालों पर नजर रखता। मौका मिलते ही वहां रखे महंगे मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो जाता। हाल ही में हुई वारदात में उसने इसी तरीके से एक आईफोन चोरी किया था। हालांकि, जिम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी करतूत कैद हो गई।
पुलिस टीम की मेहनत
एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण के नेतृत्व में SHO सुभाष चंद, सहायक सब-इंस्पेक्टर सुभाष सिंह और हेड कॉन्स्टेबल हवा सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि उसने किन-किन इलाकों में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है और चोरी का माल कहां खपाया है।
निहाल विहार में दो चोर पकड़े गए, नकदी और मोबाइल बरामद
नजफगढ़ के अलावा आउटर जिले की पुलिस को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। निहाल विहार थाना पुलिस ने चोरी की दो वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार से चोरी की घटना
डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी कार 50 फुटा रोड इलाके में खड़ी थी। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़कर अंदर रखा 2.60 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
इस मामले में एसीपी पाटिल स्वागत राजकुमार की देखरेख में SHO शीशपाल, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र ढाका और कॉन्स्टेबल करण की टीम बनाई गई। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की गई और मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ताराचंद उर्फ मिट्टू और दीपक शर्मा के रूप में हुई है। दोनों निहाल विहार और नांगलोई के रहने वाले हैं।
बरामदगी और खुलासा
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.54 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि बाकी की रकम दोनों ने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने में खर्च कर दी थी।
लगातार बढ़ती चोरियों पर पुलिस की सख्ती
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। नजफगढ़ और निहाल विहार की यह कार्रवाई इस बात का सबूत है कि पुलिस निगरानी और तकनीकी साधनों का इस्तेमाल बढ़ा रही है।
-
नजफगढ़ में आरोपी अमरनाथ पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे।
-
उसने जिम को निशाना बनाकर नया तरीका अपनाया।
-
वहीं निहाल विहार के मामले में आरोपियों ने कार का शीशा तोड़कर बड़ी नकदी पर हाथ साफ किया।
दोनों मामलों में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया।