×

तीसरा टी20: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने जीता लगातार तीसरा टॉस, टीम में 2 बदलाव

 

तिरुवनंतपुरम, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने शुक्रवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में दो बदलावों के साथ उतरी है। वहीं, श्रीलंकाई टीम में तीन बदलाव देखे गए हैं।

टीम इंडिया ने इस सीरीज में टॉस जीतने की हैट्रिक लगाई है। स्नेह राणा और अरुंधति रेड्डी की जगह रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा की वापसी हुई है।

भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए शुरुआती दो मैच को अपने नाम करते हुए पांच मुकाबलों की सीरीज में 2-0 से लीड बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी।

भारत ने 21 दिसंबर को एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद अगले मैच को 7 विकेट से जीतकर बढ़त दोगुनी की।

सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम का पैटर्न एक-सा ही रहा है। कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया और भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम को कम स्कोर पर रोका। इसके बाद भारत के टॉप-3 बल्लेबाजों में से किसी एक ने अर्धशतक लगाते हुए टीम को आसान जीत दिलाई, लेकिन इस मुकाबले में वेन्यू बदला है।

श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि वेन्यू के साथ उसका नसीब भी बदले। मेहमान टीम को इसके लिए अपनी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में सुधार करना होगा।

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच अब तक कुल 38 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अब तक 22 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 5 मुकाबलों में श्रीलंकाई टीम ने जीत दर्ज की। एक मैच बेनतीजा रहा है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और श्री चरणी।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: चामरी अथापथु (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, मल्की मदारा और निमशा मदुशानी।

--आईएएनएस

आरएसजी