×

‘स्वागत’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नागरिकों की शिकायतें सुनकर तुरंत निवारण के दिए निर्देश

 

गांधीनगर, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को दिसंबर 2025 के राज्य ‘स्वागत’ कार्यक्रम में प्रस्तुति करने आए नागरिकों की शिकायतें प्रत्यक्ष रूप से सुनकर उनके त्वरित और उचित निवारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर उन्होंने राज्य के विभागों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ‘स्वागत’ में आने वाली प्रस्तुतियों का निवारण सामूहिक प्रयासों से किया जाए।

हर महीने के चौथे गुरुवार को आयोजित होने वाले ‘स्वागत’ ऑनलाइन जन शिकायत निवारण कार्यक्रम के तहत दिसंबर 2025 का राज्य ‘स्वागत’ कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य भर से 97 से अधिक प्रस्तुतिकर्ता अपनी शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त, जिला ‘स्वागत’ की 1,284 तथा तहसील ‘स्वागत’ की 2,458 प्रस्तुतियों/प्रश्नों के संदर्भ में जिला एवं तहसील स्तर पर निवारण की कार्यवाही की गई।

मुख्यमंत्री ने उनके समक्ष प्रस्तुत शिकायतों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए संबंधित जिला कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने जूनागढ़ जिले की केशोद तहसील के एक किसान को उसके खेत तक पहुंच के लिए रास्ता उपलब्ध कराने हेतु स्थानीय स्थिति की आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सीपू योजना के अंतर्गत साबरमती-सरस्वती लिंक कैनाल योजना में मेहसाणा जिले के एक किसान की अधिग्रहित कृषि भूमि का मुआवजा तत्काल भुगतान करने के निर्देश कलेक्टर को दिए।

मुख्यमंत्री ने नगरों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास एवं नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया तथा ऐसे कार्यों में लापरवाही या निष्क्रियता बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वापी नगर पालिका क्षेत्र में संयुक्त स्वामित्व वाली भूमि पर अंडरग्राउंड ड्रेनेज कनेक्शन में आ रही बाधाओं को दूर कर तत्काल कनेक्शन देने तथा बाबरा तहसील के एक प्रस्तुतिकर्ता को सरकार द्वारा आवंटित निःशुल्क आवासीय प्लॉट को गांव के नमूने में दर्ज कर स्वामित्व अधिकार प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस राज्य के ‘स्वागत’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव डॉ. विक्रांत पांडे, विशेष कार्य अधिकारी धीरज पारेख एवं राकेश व्यास सहित संबंधित विभागों के सचिव गांधीनगर से तथा जिला कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

--आईएएनएस

डीएससी