LIVE Sushant Singh Rajput Case: आज इन तीन मुद्दों पर रिया चक्रवर्ती से CBI कर सकती है पूछताछ
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बीते दिन सीबीआई की टीम ने अभिनेत्री और गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से काफी लंबी पूछताछ की थी। सुबह सीबीआई के आफिस पहुंची रिया पूछताछ के बाद रात को घर पहुंची थी। इसके बाद से आई खबरों में लगातार ये कहा जा रहा है आज फिर रिया चक्रवर्ती सीबीआई के आफिस में पहुंचेगी। उनको सीबीआई ने बीते दिन ही फिर से पूछताछ के लिए समन दे दिया था। आज रिया से सीबीआई तीन चीजों पर पूछताछ कर सकती है जिसमे सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन और उनकी तबीयत को लेकर सवाल पूछने वाली है। इसके अलावा क्या सुशांत ही रिया चक्रवर्ती के परिवार पर पैसे खर्च करते थे क्योंकि ऐसी कई खबरों मेें ये कहा जा रहा है कि सुशांत के पैसे से रिया अपना और अपने परिवार की जरूरतें भी पूरी करती थी
क्या आप खुद ड्रग्स लेती हैं या कभी लिया है?
क्या आपने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स दी थीं या देती थी?
व्हॉट्सऐप चैट में ड्रग्स की बात का सच क्या है?
कौन-कौन सी दवाइयां अभिनेता सुशांत सिंह को दी जाती थी?
क्या आप जानती हैं कि CBD एक प्रतिबंधित ड्रग्स है?
आपने सुशांत को CBD वाली कॉफी कितने समय दी?
क्या आपको CBD के साइड इफेक्ट्स की जानकारी थी ?
आपने शौविक के किसी दोस्त से ड्रग खरीदने की बात की?
जाने कब रिलीज होगी फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’
Saif Ali Khan on Rockstar Film: रणबीर कपूर से पहले बॉलीवुड के इस अभिनेता को आफर हुई थी रॉकस्टार
Aashram Review: ढोंगी धर्मगुरूओं और राजनीति पर कटाक्ष करती प्रकाश झा की आश्रम