×

Sonu Sood: सोनू सूद से प्रेरित होकर शख्स ने शुरू की फ्री एंबुलेंस सेवा, अभिनेता ने दिया उद्घाटन

 

देशभर में जब कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया था तो उस वक्त देश की जनता हैरान हो गई थी। उस वक्त देश के कई लोग अपने अपने घरों से बाहर थे। ऐसे में अचानक रोजगार ​छिन जाना और हर किसी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई थी। इस मुसीबत की घड़ी में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने कई लोगों का सहारा यिा था। उन्होंने कई तरह से लोगों की मदद की। पहले तो सोनू सूद ने अपने घर से दूर रह रहे लोगों को उनके घर और गांव पहुंचाने का काम किया। अभिनेता सोनू सूद का लोगों की मदद करने का सिलसिला अब तक जारी है। अब एक व्यक्ति ने अभिनेता सोनू सूद से प्रेरित होकर सोनू सूद एम्बुलेंस सेवा की शुरूआत की है।

Actor Sonu Sood.

जिस शख्स ने इस सेवा की शुरूआत की है उसका नाम शिवा है वो एक तैराक है। शिवा के अनुसार उन्हांने हुसैन सागर झीम में डूब कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले सौ से ज्यादा लोगों की जान बचाई है। शिवा के इस नेक काम के लिए कई लोग उनकी तारीफ करते है वहीं कई लोगों ने उनको इसके लिए दान भी दिया। इसी दान के पैसे से उन्होंने एक एम्बुलेंस खरीदी है जिसको उन्होंने सोनू सूद नाम देकर अब समाज की सेवा के लिए रखा है। शिवा की एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन खुद अभिनेता सोनू सूद ने किया है। इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमे अभिनेता सोनू सूद भी नजर आ रहे है।

BB14: अली गोनी ने विकास गुप्ता को कहा होमोफोबिक तो सपोर्ट में उतरी जैस्मिन भसीन

Raj Babbar: नादिरा से शादी के बाद स्मिता के प्यार में पागल थे राज बब्बर

RRR: राजामौली ने शेयर फिल्म RRR के क्लाइमैक्स सीन की तस्वीर, बॉक्स आफिस पर होगा धमाका