×

एसआईआर पर अभिषेक बनर्जी का बयान उनकी हताशा का नतीजा: सुकांत मजूमदार

 

कोलकाता, 2 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के बयान को उनकी हताशा का नतीजा बताया।

सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित करके उन्हें देश से निर्वासित किया जा रहा है।

इसी वजह से ये लोग (टीएमसी नेता) भड़के हुए हैं, क्योंकि इन्हें पता है कि अगर भारत में अवैध रूप से रह रहे सभी बांग्लादेशी नागरिकों को देश से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, तो यहां पर इनके पक्ष में मतदान करने वाला कोई नहीं बचेगा। इसी वजह से ये लोग अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं, क्योंकि अब इन लोगों के लिए राजनीतिक स्थिति प्रतिकूल होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि 2027 में देश में पहला बुलेट ट्रेन आएगी। हम सभी लोगों को इसका स्वागत करना चाहिए। यह भारत के लिए एक अद्भुत उपलब्धि है, जिसका हम सभी लोगों को स्वागत करना चाहिए। इससे देश के विकास की गति दोहरी रफ्तार से होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों में बुलेट ट्रेन का विस्तार अन्य राज्यों में भी होगा। समाज के विभिन्न तबके के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बहुत ही काबिल मंत्री हैं। मुझे भरोसा है कि वो आगामी दिनों में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सफलतापूर्वक पर धरातल पर उतारने में सफल रहेंगे। इसमें कोई आशंका नहीं है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज की तारीख में चौतरफा देशभर में विकास से संबंधित काम हो रहे हैं। विकास के कार्यों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में हमने विकास को राजनीति से ज्यादा प्राथमिकता दी है। इसी का नतीजा है कि आज समाज के विभिन्न तबके के लोगों को विकास से संबंधित कार्यों का फायदा मिल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हम पश्चिम बंगाल में भी बुलेट ट्रेन का विस्तार करेंगे। इस दिशा में पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है। इस परियोजना को धरातल पर सफलतापूर्वक उतारने से पश्चिम बंगाल के लोगों को इतर अन्य राज्यों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा।

--आईएएनएस

एसएचके/वीसी