×

SSR Death Case: सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई के सामने खोली अपनी जुबान, सुशांत को लेकर उगला सच

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले को लेकर जांच पिछले तीन महीने से लगातार चल रही है। इस मामले को लेकर हर रोज नई नई बात सामने आती है। जिस पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले घर में बीते 14 जून को मृत पाए गए थे। इसके बाद से कई रिपोर्ट और मीडियाई खबरों में ये कहा जाने लगा कि सुशांत ने सुसाइड किया है। ये जानकर कई लोग हैरान होे गए कि आखिर सुशांत अगर सुसाइड किया है तो क्यों इसके पीछे क्या कारण है। वहीं सुशांत के परिवार और कुछ करीबी दोस्तों का कहना है कि सुशंत सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकते हैं। इस मामले में असल मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई। इसके अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है। सीबीआई जांच में ड्रग एंगल सामने आया। जिसकी जांच एनसीबी कर रही है जिसमे एनसीबी ने कई लोगों का गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसमे अभिनेता के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और उनके हाउस स्टाफ दीपेश सावंत शामिल है। इसके अलावा कई ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई भी इन लोगों से पूछताछ कर रही है। एजेंसी लगातार सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही थी। सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई को दिए अपने बयान में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपब्लिक की खबर के अनुसार, सिद्धार्थ पिठानी ने कहा है कि दिशा सालियान की मौत के बाद सुशांत को अपनी लाइफ को लेकर डर लग रहा था। ​सिद्धार्थ ने सीबीआई को बताया कि, अभिनेता ने उनसे कहा था कि मुझे मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुशांत अपनी सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा रिया ने सुशांत के लैपटॉप और हार्ड ड्राइव के साथ घर छोड़ा दिया था। इस खुलासे के बाद सीबीआई दिशा और सुशांत की मौत को लेकर लिंक्स ढूंढ रही है।

Jaya Bachchan: जया बच्चन के बयान पर विवाद बढ़ता देख महाराष्ट्र सरकार ने बंगले की बढ़ाई सिक्योरिटी

Kangana Ranaut vs Jaya Bachchan: कंगना का जया पर फिर से हमला, कहा यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं

SSR Death Case: सुशांत के करीबी दोस्त ने बॉलीवुड में ड्रग को लेकर किया खुलासा, अक्षय कुमार को लेकर कही ये बात