×

राहुल गांधी शुभ अवसर पर नाराज फूफा बन जाते हैं : अजय आलोक

 

नई दिल्‍ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं। दूसरी ओर, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के एलओपी को विदेशी डेलिगेशन से नहीं मिलने दिया जाता है। इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता अजय आलोक ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी को शुभ अवसर पर नाराज फूफा जैसी बातें करना बंद कर देना चाहिए।

राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने आईएएनएस से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शुभ अवसर पर नाराज फूफा जैसी बातें करना बंद कर देना चाहिए। वह विदेश जाकर अपने देश को कोसने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। देश को कोसते हुए इनकी उम्र 57 साल की हो गई है। तीन साल बाद पेंशन मिलने लगेगी, लेकिन नाराज फूफा मानेंगे नहीं, ऐसे में क्‍या किया जा सकता है।

अजय आलोक ने कहा कि यह पूरा देश जानता है कि कौन असुरक्षित महसूस कर रहा है। अपनी इसी भावना को रखते-रखते कांग्रेस पार्टी सिमटकर तीन राज्‍यों में रह गई है। कुछ साल पहले तक नेता विपक्ष की कुर्सी भी हासिल नहीं थी। अपनी भद्द और क्‍यों पिटवाना चाहते हैं। जब जरुरत पड़ती है तो नेता विपक्ष और विपक्ष को किसी भी विदेशी डेलिगेशन से मिलाया जाता है। यही प्रोटोकॉल है। जो लोग प्रोटोकॉल को नहीं समझते और कैमरे के सामने बयानबाजी करते हैं, वे देश को नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं। इनकी बात पूरा विश्‍व सुन रहा है और कहेगा कि भारत में विपक्ष की कद्र नहीं है। राहुल गांधी को भारत की साख गिरानी है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे पर भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि भारत और रूस पारस्‍परिक और भावनात्‍मक रूप से आपस में जुड़े हुए हैं। यह दोस्‍ती परखी हुई है। निश्‍चित तौर से रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से भारत में उत्‍साह का माहौल है। इससे दोस्‍ती और प्रगाढ़ होगी। इस दौरे पर पूरे विश्‍व की नजरें टिकी हुई हैं। दोनों देशों के बीच एक मजबूत रिश्ता है, और पूरी दुनिया देख रही है कि यह रिश्ता कैसे आगे बढ़ता है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम