×

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी शुभकामनाएं

 

लखनऊ, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और यूपी भाजपा प्रमुख पंकज चौधरी ने श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दी।

लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि भव्य रामलला मंदिर के दो साल पूरे होने पर, मैं देश के सभी नागरिकों को दिल से बधाई देता हूं। पीएम मोदी की वजह से ही हम सनातन संस्कृति के इस मौके को देख पाए हैं। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था की भी जमकर तारीफ की।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक्स पोस्ट में लिखा कि आज आवास पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूजा अर्चना कर प्रभु श्री राम लला का आशीर्वाद प्राप्त किया। वर्षों के तप, त्याग, बलिदान, संघर्ष और 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज ही की शुभ तिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी, द्वितीय वर्षगांठ के शुभावसर पर सभी देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के बलिदानियों को नमन।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट में लिखा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला जी की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं। यह ऐतिहासिक क्षण आस्था, विश्वास और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के उस विराट संकल्प का साक्षी है, जो सदियों की प्रतीक्षा के बाद साकार हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के जीवन-आदर्श - कर्तव्य, त्याग, सेवा और मर्यादा हम सभी को राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों के पथ पर निरंतर प्रेरित करते रहें, यही कामना है।

यूपी भाजपा प्रमुख पंकज चौधरी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं। यह तिथि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था, त्याग और तपस्या की साकार अनुभूति है। प्रभु श्रीराम का दिव्य स्वरूप हमें मर्यादा, करुणा, धैर्य और धर्म के मार्ग पर निरंतर चलने की प्रेरणा देता है। जय श्री राम।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम