×

शिवराजकुमार को पसंद आई 'धुरंधर', रणवीर-अक्षय की एक्टिंग को बताया शानदार

 

मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार शिवराजकुमार ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' की तारीफ की है। अपनी फिल्म '45' की सफलता की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की इस मल्टीस्टारर फिल्म को शानदार बताया।

शिवराजकुमार ने खास तौर पर अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के अभिनय की सराहना की। शिवराजकुमार ने कहा, "'धुरंधर' की भावनाएं शानदार हैं। फिल्म का निर्माण बेहतरीन तरीके से किया गया है। फिल्म में हर कलाकार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।"

वह अक्षय खन्ना के अभिनय से बहुत प्रभावित हुए, लेकिन रणवीर सिंह की भूमिका को उन्होंने और भी खास बताया। उन्होंने दोनों एक्टर्स के रोल में फर्क समझाते हुए कहा, “अक्षय खन्ना का किरदार ऐसा था जिसमें वह अपने किरदार के अलग-अलग रंग दिखा सकते थे, काफी आजादी थी। वहीं, रणवीर सिंह का रोल बहुत संयम और सूक्ष्मता मांगता था, जो करना आसान नहीं है। रणवीर ने इसे शानदार और खूबसूरती से निभाया है।”

शिवराजकुमार ने आज के सिनेमा में मल्टीस्टारर फिल्मों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, "ऐसी फिल्में अलग-अलग तरह के प्रदर्शन सामने लाती हैं और दर्शकों को मनोरंजन के साथ विविधता देती हैं।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस जारी है। आम जन के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी फिल्म और कलाकारों की एक्टिंग को दमदार बता रहे हैं। वहीं, फिल्म लद्दाख में टैक्स फ्री घोषित कर दी गई है। लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर इसकी घोषणा की।

5 दिसंबर को रिलीज हुई 'धुरंधर' में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल के साथ सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं।

फिल्म का दूसरा भाग भी रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स ने हाल ही में अनाउंस कर बताया कि फिल्म इसी साल ईद के मौके पर 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एमटी/डीकेपी