×

शिक्षा मंत्री आशीष सूद नहीं चला रहे अपना विभाग : संजीव झा

 

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में कथित तौर पर आवारा कुत्तों की काउंटिंग सरकार शिक्षकों द्वारा किए जाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा नेताओं ने इसे नकारते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पर भ्रम फैलाने का बड़ा आरोप लगाया। इस बीच 'आप' विधायक संजीव झा ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

संजीव झा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "भाजपा पहले कह रही थी कि कोई आदेश ही जारी नहीं हुआ, लेकिन अब वे मान गए हैं कि ऐसा कोई आदेश निकाला गया है। इससे साबित होता है कि शिक्षा मंत्री आशीष सूद शिक्षा विभाग नहीं चला रहे हैं। विभाग कोई और चला रहा है। या फिर शिक्षा मंत्री ने ऐसा आदेश जारी करवाया और जब पकड़े गए तो आनन-फानन में झूठ बोला।"

'आप' विधायक ने कहा, "शिक्षा मंत्री ने कहा है कि स्ट्रीट डॉग की निगरानी दिल्ली के सरकारी स्कूल करेंगे। उन्हें वैक्सिनेशन की जिम्मेदारी होगी। क्या यह सब शिक्षक का काम है? दिल्ली के सरकारी स्कूल में पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल के दौरान इन्हीं शिक्षकों ने शानदार काम किया। आज उसी का परिणाम यह हुआ कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले डॉक्टर, इंजीनियर जैसे अलग-अलग अच्छे जगह पर नौकरी पा रहे हैं। लेकिन आज सरकार शिक्षकों से कह रही है कि वे कुत्तों की निगरानी करें। ये साफ तौर पर दिखा रहा है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री और एक वर्तमान मुख्यमंत्री में क्या फर्क है।"

उन्होंने कहा, "केजरीवाल की सरकार के दौरान स्कूल की बिल्डिंग में कोई गड़बड़ी है, पानी या बेंच की समस्या थी, तो उसे ठीक करना शिक्षक की जिम्मेदारी नहीं थी, उसके लिए स्टेट मैनेजर लगाया गया था। पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने साफ किया था कि उनके शिक्षक दूसरा काम नहीं करेंगे। शिक्षक का काम पढ़ाना है, तो उसे पढ़ाने दो। वे बच्चों के भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं।"

'आप' विधायक ने आगामी विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कहा, "पिछले 10 महीने में उन्होंने कुछ नहीं किया। अगर 10 महीने की सरकार चलाने के बाद सदन का सत्र आए, तो उसमें काम को लेकर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने चुनाव के वक्त जो वादे किए थे, मैं उसी का हिसाब मांग रहा हूं।"

--आईएएनएस

एससीएच/डीएससी