बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर फिल्ममेकर और अभिनेता महेश मांजरेकर इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं। इसमें से एक प्रोजेक्ट उनकी अपकमिंग वेब सीरीज है। जिसका टाइटल 1962: द वॉर इन द हिल्स है। उनकी ये वेब सीरीज इसी 26 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। कुछ समय पहले ही इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में बॉलीवुड के कई अभिनेता नजर आने वाले हैं। 1962: द वॉर इन द हिल्स वेब सीरीज में सुमित व्यास, अभय देओल और के के मेमन जैसे शामिल है। अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेश मांजरेकर अपनी इस वेब सीरीज 1962: द वॉर इन द हिल्स में अपने बेटे सत्या मांजरेकरर को भी लांच कर रहे हैं। 1962: द वॉर इन द हिल्स के साथ ही सत्या मांजरेकर अपने डिजिटल करियर की शुरूआत करने वाले है।ऐसे में जब अभिनेता और डायरेक्टर महेश मांजरेकर से ये सवाल पूछा गया कि, वह बतौर अभिनेता अपने बेटे को क्यों नहीं लॉन्च कर रहे हैं तो इसके बारे में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मैं उसको सिर्फ हीरो नहीं बनाना चाहता था बल्कि ऐसा किरदार देना चाहता था। जो उस पर जचे। अगर मैं चाहता तो इस शो में उसे मेन लीड ऑफर भी कर सकता था। लेकिन मैं जानता था कि शो में एक छोटा किरदार है। जिसके लिए वह उपयुक्त है और उसी के लिए याद किए जाएंगे। अभिनेता और डायरेक्टर की इस बात से साफ जाहिर हो रहा है कि वह अपने बेटे को किसी बड़ी फिल्म या बड़े अभिनेता की तरह नहीं लॉन्च करना चाहते बल्कि ऐसे किरदार से लॉन्च करना चाहते हैं जिसके लिए उनको याद किया जाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेश मांजरेकर ने अपनी बेटी को सलमान खान के ऑपोजिट फिल्म दबंग 3 में लांच किया था। ये फिल्म साल 2019 रिलीज की गई थी। हालांकि यह बात अलग है कि महेश मांजरेकर की बेटी सही मांजरेकर अपनी पहली फिल्म से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी।
Shweta Tiwari का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हुए फैंस, चर्चा में ग्लैमरस अंदाज
Neha Kakkar: गीतकार संतोष आनंद की मदद के लिए आगे आई नेहा कक्कड़
B’wood Actress: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों में भूतनी का किरदार निभाकर दर्शकों को डराया